1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आयरलैंड से हारा बांग्लादेश वर्ल्ड कप से बाहर

८ जून २००९

ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है. आयरलैंड ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है. जीत के साथ ही आयरलैंड टी-20 वर्ल्ड कप के अगले दौर यानी सुपर-8 में पहुंच गया है.

https://p.dw.com/p/I5nH
ब्रायन बंधुओं ने दिलाई जीततस्वीर: AP

नॉटिंघम में खेले जा रहे ट्वेंटी 20 मुक़ाबले में आयरलैंड ने अपने से बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया. इस जीत के साथ ही आयरलैंड वर्ल्ड कप के अगले दौर में पहुंच गया है. आयरलैंड की इस जीत से टीम इंडिया भी वर्ल्ड कप के अगले दौर में पहुंच गई है.

Cricket irland besiegt Bangladesh
हार के बाद मायूसीतस्वीर: AP

टॉस जीत कर आयरलैंड ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और मैच की दूसरे ओवर में बांग्लादेश के जुनैद सिद्दीकी को पैवेलियन भेज दिया. इसके बाद बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज़ तेज़ी से रन बना पाए और न ही क्रीज़ पर ज़्यादा देर टिक पाए.

बांग्लादेश की ओर से मशरफे मुर्तज़ा ने सबसे ज़्यादा रन बनाए. मुर्तज़ा ने 16 गेंदो पर 33 रन बनाए और किसी तरह टीम को 20 ओवर में 137 के स्कोर तक ले गए. आयरलैंड के डीटी जॉनस्टन 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देते हुए 3 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की भी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में ही लगा. लेकिन इसके बाद आयरलैंड के बल्लेबाज़ों ने धीमी पारी खेली लेकिन विकेट बचाकर रखे. पोर्टरफील्ड और एनजे ओ ब्रायन ने पारी को संभालते हुए 55 रन जोड़े. मैन ऑफ द मैच चुने गए ओ ब्रायन ने 25 गेंदो पर 40 रन की अहम पारी खेली. आखि़री ओवरों में आयरलैंड ओ ब्रायन के भाई केजेओ ब्रायन ने भी ज़ोरदार हाथ दिखाए और 17 गेंदो पर 39 रन ठोंककर टीम को जीत दिला दी.

हार के बाद मायूस बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अशरफ़ुल ने आयरलैंड की बल्लेबाज की तारीफ़ करते हुए कहा कि ब्रायन बंधुओं की वजह से ही आयरलैंड मैच जीत पाया है.

वैसे इस वर्ल्ड कप में हुआ यह कोई पहला उलटफेर नहीं है. इससे पहले इंग्लैंड को नीदरलैंड भी हरा चुका है. बहरहाल सोमवार की जीत के साथ ही सुपर-8 पहुंचे आयरलैंड का अगला मुकाबला बुधवार को टीम इंडिया से है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/पी चौधरी

संपादन: ए जमाल