1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"आपकी वेबसाइट बहुत अच्छी है"

२२ जून २०११

डॉयचे वेले हिंदी के बहुत से पाठक वेबसाइट पर दी जा रही सामग्री से संतुष्ट दिखते हैं. लेकिन कुछ सुझाव भी आए हैं जो इस सामग्री को बेहतर बनाने में मददगार होंगे. जानते हैं पाठकों और श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं.

https://p.dw.com/p/11hlb
तस्वीर: handwerkskammer.de

डीडब्ल्यू समाचार, सामयिक रिपोर्ट्स या साप्ताहिक कार्यक्रम अपनी अलग विशेषता रखते हैं. लाइफ लाइन भी एक अच्छा कार्यक्रम है. पिछले दिनों जर्मनी में ईकोलाई नामक बीमारी का संक्रमण फैला. यह क्या है और इससे निपटने के क्या उपाय किए गए, इसके बारे में लाइफ लाइन में विस्तार से जानकारी दें.

उमेश कुमार शर्मा, स्टार लिस्नर्स क्लब, नारनौल (हरियाणा)

***

मैंने एक दो दिन पहले ही आप लोगों को फेसबुक पर ज्वाइन किया है. मुझे फेसबुक पर आप सब की तस्वीरें देख कर बहुत अच्छा लगा, क्योंकि अभी तक हम आप लोगों की सिर्फ आवाजें ही सुन पाते थे,लेकिन अब फेसबुक की वजह से आप सब को देख पा रहे हैं. इसके लिए मैं फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और फेसबुक को भी धन्यवाद देता हूं. कृपया फेसबुक पर और तस्वीरें डालें. मैंने आपकी वेबसाइट पर जाकर डिजिटल न्यूजलेटर के लिए फॉर्म भरा था और मुझे कन्फर्मेशन का मेसेज भी मिल गया था लेकिन अभी तक मुझे कोई न्यूजलेटर नहीं मिला है. कृपया इस समस्या को दूर करें. जीतो इनाम के नतीजे अगर आप थोड़ा जल्दी निकालने की कोशिश करें तो बहुत अच्छा होगा. मेरे ईमेल को अपने आपकी बारी आपकी बात कार्यक्रम में शामिल करने के लिए धन्यवाद.

04.2011 DW-AKADEMIE facebook

सतीश चंद मद्देशिया, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

***

आपकी वेबसाइट ताजा खबरों और दिलचस्प लेखों से भरी होती है.मुझे खासकर रंग तरंग, सरोकार, खोज और खास खबर में दिए गए लेख बहुत पसंद आते हैं.

दीप्ति मित्तल, अमेरिका

***

रहा है दुनिया का सात अरबवां बच्चा - दुनिया की आबादी सात अरब हो जाएगी, यह तो कोई हैरत वाली बात नहीं, परंतु यह कहना कि सात अरबवां बच्चा 31 अक्टूबर को पैदा होगा, जान कर अटपटा सा लगा, क्योंकि यह युक्तिसंगत नहीं है. दुनिया में हर क्षण ना जाने कितने ही नए बच्चे जन्म लेते हैं. यह भविष्यवाणी या अनुमान किस आधार पर लगाया गया है, समझ से परे है. कृपया इस प्रकार की भ्रान्तिकारी रिपोर्ट देने से पूर्व आप अवश्य गौर करें, तो बहतर होगा.

Kambodscha Waisenkind in Phnom Penh
तस्वीर: AP

सुरेश अग्रवाल, केसिंगा, उड़ीसा
***

खोज में दिमाग में झांकने वाले कंप्यूटर की खोज और शतरंज खेलने के लिए हाथ से चाल चलने की जरूरत ना पड़ने की आधुनिक जानकारी मिली. अगली पीढ़ी के लिए यह शोध काफी महत्वर्ण साबित होंगे. लाइफलाइन में जंगल की आग से हो रही तबाही और इससे निबटने के लिए एफएओ की कोशिशों पर रिपोर्ट अच्छी लगी. वेस्टवॉच में 2022 तक सभी परमाणु बिजली घरों को बंद करने के जर्मनी के कदम पर विस्तृत चर्चा सुनने को मिली. एशिया और अफ्रीका की तरह जर्मनी को बिजली कटौती का डर नही रहेगा, क्योंकि जनसंख्या कम होने के कारण इसके बारे में कोई ना कोई विकल्प वहां जरूर खोजा गया होगा. अंतरा में ज्यादा उम्र में मां बनाने के अनुभव पर रिपोर्ट, फ्रांस की वित्त मंत्री क्रिस्टिन लगार्द पर विस्तृत जानकारी काफी महत्वपूर्ण लगी. लोग उन्हें रॉकस्टार समझते हैं और फोर्ब्स में 17वीं सबसे ताकतवर महिला के रूप में उनका परिचय काफी उत्साहित करनेवाला है.

संदीप और सविता जावले, मार्कोनी डी एक्स क्लब, परली वैजनाथ (महाराष्ट्र)

***

लाइफलाइन में जलवायु परिवर्तन और वन संरक्षण पर चर्चा सुनी. आज पर्यावरण की स्थिति ऐसी है कि हमारी जमीन तप रही है, हवाएं गर्म होती जा रही है और मौसम तेवर बदल रहा है. हमें चाहिए कि पेड़ पौधे लगाएं. कार्यक्रम की विषय वस्तु काबीले तारीफ रही.

दीपक कुमार दास, अपोलो रेडियो लिस्नर्स क्लब, मुजफ्फरपुर (बिहार)

***

संकलनः विनोद चढ्डा

संपादनः ए कुमार