1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आखिरी वन डे से पहले टीम इंडिया में जोश का तूफान

१० दिसम्बर २०११

पूरा होने से पहले ही हाथ में आ चुके वनडे क्रिकेट सीरीज का आखिरी मैच खेलने पूरे दम से उतरेगी टीम इंडिया और जानकारों की मानें तो चेन्नई के मैदान में भी मेजबानों के माथे पर विजय पताका ही लहराएगी.

https://p.dw.com/p/13QVE
तस्वीर: AP

पांच मैचों की सीरीज में चार मैच हो चुके हैं और इनमें से तीन पर सहवाग के सूरमाओं ने कैरेबियाई टीम को धूल चटा दी. खास तौर से इंदौर में खेला गया चौथा मैच तो और भी रोमांच से भरा था जब नजफगढ़ी सुल्तान का बल्ला बोला और खूब बोला. एक विध्वंसक पारी और सहवाग बन गए वन डे के सिरमौर. इंदौर की सरजमीं पर न सिर्फ सचिन के बाद दोहरे शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने बल्कि उनसे आगे निकल कर एक दिवसीय मैच में सबसे बड़ा स्कोर भी अपने नाम कर लिया.

सहवाग के लिए यह जीत और बड़ी इसलिए है क्योंकि उन्होंने अपने लिए एक बड़ा मुकाम हासिल करने के साथ ही पहली बार अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को सीरीज की जीत का तोहफा भी दिया है. सहवाग इस सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं क्योंकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आराम करने के लिए वक्त दिया गया है.

कैरेबियाई टीम पर मेजबान टीम की जीत के बड़े मायने हैं. भारतीय टीम मेहमानों को ऐसे वक्त में पानी पिला रही है जब कप्तान सहवाग और गौतम गंभीर को छोड़ कोई सीनियर खिलाड़ी ब्रिगेड में नहीं है. कप्तान धोनी के अलावा सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह भी फिलहाल आराम फरमा रहे हैं. आंकड़ें बता रहे हैं कि पिछले एक दशक से भारतीय टीम का कैरेबियाई टीम का दबदबा मजबूत हुआ है और अगर मौसम ने साथ दिया तो चेन्नई का मैदान भी इसकी गवाही देगा.

Virendra Sehwag
तस्वीर: AP

पिछले कई अंतरराष्ट्रीय मैचों को मौसम की बली चढ़ते देख चुके चेन्नई के दर्शक इस बात से खुश हो सकते हैं कि शनिवार को यहां सूरज पुरजोर चमका और रविवार को भी यही हाल रहने के आसार हैं. कम से कम पिछले एक हप्ते से यहां बारिश नहीं हुई है. सीरीज के बेहतरीन बल्लेबाजों की दौड़ में रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं. तीन मैचों में न चलने वाले सहवाग ने भी चौथे मैच में अपना जौहर दिखा दिया है. सुरेश रैना हालांकि अभी तक लय में नहीं आ सके हैं हालांकि इंदौर में 55 रन उनके बल्ले से भी निकले. चार मैचों में उन्होंने बस 62 रन बनाए हैं.

सीरीज हाथ में आ चुकी है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आखिरी मैच के लिए खिलाड़ियों में फेरबदल हो सकता है. इरफान पठान को जगह मिल सकती है हालांकि यह फैसला करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि मिथुन और विनय दोनों ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं ऐसे में उन्हें खेल से बाहर रखना शायद उचित न हो. राहुल शर्मा को मौका मिल सकता है और इरफान को भी ऑलराउंडर वाली जगह मिल सकती है.

मेहमान टीम में डैरेन ब्रावो को चोट के कारण चौथा मैच छोड़ना पड़ा और अब तक साफ नहीं है कि रविवार को वो खेलेंगे या नहीं. डान्जा हयात ने पिछले पिछले चार मैचों में 62 रन बनाए हैं. अगर ब्रावो नहीं खेलते तो एड्रियान बारथ हयात की जगह ले सकते हैं. चेन्नई के पिच को देखते हुए मुमकिन है कि वेस्ट इंडीज दो फिरकी गेंदबाजों के साथ खेलना चाहे और एंथनी मार्टिन और केरमार रोश को टीम में जगह मिले.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः मानसी गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी