आइवरी कोस्टः सत्ता संघर्ष के बीच नरसंहार
३ अप्रैल २०११कैथोलिक धर्मार्थ संगठन कैरेटस का कहना है कि देश के पश्चिमी दुएकुए शहर में एक हजार लोग या तो मारे गए हैं या गायब हो गए हैं. शहर में भारी लड़ाई के बाद बड़े पैमाने पर कब्रें मिली हैं. इस शहर पर मंगलवार को अलासाने वतारा के समर्थकों ने कब्जा कर दिया. वतारा को अंतरराष्ट्रीय समुदाय पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनावों का विजेता मानता है लेकिन लॉरां ग्बाग्बो उन्हें सत्ता सौंपने को तैयार नहीं हैं.
कैरेटस की वेबसाइट पर दी गई गई खबर के मुताबिक, "हमारी टीमों ने आइवरी कोस्ट में दुएकुए का दौरा किया और बताया कि वहां एक हजार लोग या तो मारे गए हैं या गायब हो गए हैं." वतारा के समर्थक ग्बाग्बो के वफादारों को सत्ता से बेदखल करने के लिए जूझ रहे हैं. कैरीटास का कहना है, "नरसंहार शहर के कारफोर इलाके में हुआ, जिस पर वतारा के समर्थकों का नियंत्रण है. ये मौतें रविवार 27 मार्च से मंगलवार 29 मार्च के बीच हुईं." कैरेटस को नहीं पता कि इन हत्याओं के लिए कौन जिम्मेदार है, लेकिन उसका कहना है कि जांच के जरिए सच का पता लगाया जाना चाहिए.
इंटरनेशनल रेड क्रॉस ने शुक्रवार को कहा कि एक ही दिन में आठ सौ लोग मारे गए. संगठन की प्रवक्ता ने जिनेवा में कहा, "मंगलवार को दुएकुए में कम के कम आठ सौ लोग मारे गए हैं. यह जानकारी वहां गए रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों ने दी है. इस बात में कोई शक नहीं है कि इस शहर में बड़े पैमाने पर कुछ हुआ है, जिसके बारे में रेड क्रॉस जानकारी जुटा रहा है."
आइवरी कोस्ट में संयुक्त राष्ट्र के मिशन में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले गुलामे एनगेफा ने एएफपी को बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में शहर में 330 लोगों की हत्या कर दी गई जिनमें ज्यादातर वतारा के समर्थक थे. इन हत्याओं के लिए उन्होंन ग्बाग्बो समर्थकों को जिम्मेदार करार दिया.
आइवरी कोस्ट के मुख्य शहर अबीजान में प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच रविवार को तीसरे दिन भी लड़ाई जारी रही. ग्बाग्बो और वतारा के वफादार सैनिकों के बीच दबदबा कायम करने की होड़ जारी है. ग्बाग्बो के समर्थकों ने राष्ट्रीय टीवी स्टेशन पर फिर कब्जा कर लिया है और अपने समर्थकों को हथियार देने की अपील की है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम