अमेरिकी संसद के बाहर गोलीबारी
४ अक्टूबर २०१३यह घटना ऐसे वक्त में हुई, जब अमेरिकी सांसदों ने देश में बजट पास न होने की वजह से काम बंद कर रखा है. वॉशिंगटन में ही तीन हफ्ते पहले एक नेवी कांट्रैक्टर ने संसद से करीब ढाई किलोमीटर दूर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी.
पुलिस ने जिस काली रंग की कार को खदेड़ा, वह 34 साल की मिरियम केरी के नाम रजिस्टर है. वह कैनेक्टिकट की रहने वाली है और समझा जा रहा है कि हादसे के वक्त वही कार चला रही थी. अमेरिकी मीडिया ने पुलिस के हवाले से रिपोर्टें दी हैं कि ड्राइवर वाकई में केरी ही थी.
वॉशिंगटन पुलिस की प्रमुख केथी लानियर ने कहा, "कार में फंसी संदिग्ध को गोलियां लगीं." इससे पहले कार की ड्राइवर ने तेजी से कार भगाई और पुलिस की एक कार में टक्कर मार दी. अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद कार ने व्हाइट हाउस के बहुत नजदीक वाले बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की. वहां पुलिस से सामना होने के बाद कार एक साल के बच्चे के साथ पेनसिलवेनिया एवेन्यू के रास्ते तेजी से कैपिटल हिल की तरफ भागी. यहां कांग्रेस का सत्र चल रहा था, हालांकि अमेरिका में बजट पास न हो पाने की वजह से कई कार्यालय बंद हैं.
कैपिटल पुलिस की प्रमुख किम डाइन ने बताया कि पुलिस ने कार को खदेड़ा और कैपिटल बिल्डिंग के पास उस पर गोलियां चलाईं, "मेरी समझ है कि कार में एक साल का बच्चा था. मुझे समझ में आया कि अधिकारियों ने बच्चे को सुरक्षित बचा लिया है." उसे एक अस्पताल ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि इस घटना का आतंकवाद से कुछ लेना देना नहीं. पुलिस की कार्रवाई में कार चला रही महिला की मौत हो गई.
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में गृह सुरक्षा समिति के प्रमुख माइकल मैकॉल का कहना है कि इस बात का अंदेशा है कि महिला मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं थी, "निश्चित तौर पर उसने व्हाइट हाउस के पास जिस तरह से व्यवहार किया और उसके बाद सुरक्षा कर्मियों को टक्कर मारती हुई भागी."
इस घटना के कुछ ही घंटों बाद एफबीआई ने कैनेक्टिकट के स्टैमफोर्ड परिसर में महिला के घर पर छापा मारा और उसकी तलाशी ली. इसकी वजह से कई पड़ोसियों को घंटों घर से बाहर रहना पड़ा.
कार की टक्कर में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.
एजेए/एएम (रॉयटर्स)