1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में गोलीबारी की दो घटनाओं में 29 लोगों की मौत

५ अगस्त २०१९

ओहायो और टेक्सस की गोलीबारी अमेरिका में इस साल का 21वां और 22वां बड़ा हत्याकांड है. इस साल गोलीबारी की घटनाओं में 125 लोग मारे जा चुके हैं.

https://p.dw.com/p/3NLj4
USA Texas | Schießerei in El Paso - Patrick Crusius
तस्वीर: AFP/KTSM 9 News Channel

अमेरिका के ओहायो और टेक्सास में बीते सप्ताह 24 घंटे के भीतर गोलीबारी की दो घटनाओं में 29 लोग मारे गए और करीब 50 लोग घायल हो गए. मारे गए लोगों में से सात मेक्सिको के नागरिक हैं. पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दोनों घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि देश में नफरत की कोई जगह नहीं है. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और टेक्सास के पूर्व सांसद बेटो ओ रुर्क ने कहा कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है कि शूटरों के पास सेना की तरह के हथियार हो सकते हैं. ऐसे हथियारों की जरूरत युद्ध क्षेत्र में है. इसे हमारे समाज में मत लाइए.

USA | Schießerei in El Paso, Texas
तस्वीर: Reuters/J. Salgado

अमेरिकी प्रशासन ने घटना पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि इसकी जांच घरेलू आतंकवाद के तौर पर  की जाएगी. संदिग्ध के खिलाफ घृणित अपराध के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उसे मौत की सजा भी हो सकती है.

टेक्सस के सीमावर्ती शहर अल पासो में एक बंदूकधारी ने शनिवार की सुबह हजारों लोगों से भरे एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी की. इस हमले में 20 लोग मारे गए और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए. कई घायलों की हालत गंभीर है. यह स्थान अमेरिका-मेक्सिको सीमा से कुछ ही मील की दूरी पर स्थित है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि गोलीबारी की घटना को लेकर एक 21 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. टेक्सस की घटना से कुछ ही घंटों बाद ओहायो के डॉयटन में एक बंदुकधारी ने प्रसिद्ध नाइटलाइफ क्षेत्र में अंधाधुंध गोली चलाई, जिसमें नौ लोग मारे गए और कम से कम 26 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घटना के संदिग्ध की पुलिस कार्रवाई में मौत हो गई है. 

USA Texas | Trauer nach der Schießerei in einem Supermarkt in El Paso
तस्वीर: Reuters/C. Sanchez

मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल ने आरोप लगाया कि टेक्सस के अल पासो वॉलमार्ट स्टोर में जिस तरह से गोलीबारी की गई, वह आतंकवाद थी. मेक्सिको के विदेश मंत्री ने कहा कि अटॉर्नी जनरल इस मामले को लेकर मुकदमा करने पर विचार कर रहे हैं. मेक्सिको सरकार ने कहा कि कानूनी कदम के सहारे वे गोलीबारी करने वाले व्यक्ति के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध कर सकते हैं. मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एबरार्ड ने कहा,"मेक्सिको के लिए वह (पकड़ा गया व्यक्ति) आतंकवादी है. अमेरिका को हेट क्राइम के खिलाफ स्पष्ट और मजबूत कदम उठाना चाहिए. उनका मंत्रालय अमेरिकी सरकार से आग्रह करेगी कि शूटर ने जिस हथियार का इस्तेमाल किया, वह कहां से खरीदा, इसकी सूचना उपलब्ध करवाएं. क्या अमेरिकी अधिकारी इस खरीद से अवगत थे?" अल पासो एक लैटिन शहर है जो अमेरिका-मेक्सिको सीमा के पास है. यह अमेरिका जाने वाले प्रवासियों के इकट्ठा होने का प्रमुख जगह है.

इन घटनाओं के एक सप्ताह से भी कम समय पहले कैलिफोर्निया के प्रसिद्ध गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल में एक 19 वर्षीय बंदूकधारी ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी और उस घटना में 13 लोग घायल भी हुए थे. बाद में उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

आरआर/एनआर (एएफपी/रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी