अब तक उदास हैं रोनाल्डो
१४ सितम्बर २०१२रोनाल्डो को कोई एक करोड़ डॉलर (लगभग 70 करोड़ रुपये) सालाना मिलते हैं और चर्चा चल रही है कि कई दूसरे सितारों को इससे ज्यादा पैसे मिलना रोनाल्डो को सालता है. हालांकि जब उनसे यह बात पूछी जाती है, तो उनका जवाब कुछ और होता है, "मैं अपने करार से जुड़ी बातों को ध्यान में रख कर इस बात को एक बार फिर दोहराना चाहता हूं कि मेरा मुख्य मकसद अपनी टीम के लिए अच्छा खेलना और कोई भी उपलब्ध ट्रॉफी जीतना है."
स्पेन की मीडिया का कयास है कि रोनाल्डो को दूसरे बड़े फुटबॉलरों से कम पैसे मिलते हैं. स्पेनी अखबार मार्का का कहना है कि रियाल मैड्रिड के मुखिया फ्लोरेंटीनो पेरेज ने उन्हें एक करोड़ की जगह डेढ़ करोड़ यूरो की सालाना आय का ऑफर रखा है. हालांकि अखबार ने अपना स्रोत नहीं बताया है. अखबार का कहना है कि रोनाल्डो सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले फुटबॉलरों की कतार में 10वें नंबर पर हैं. उनसे दोगुने पैसे कैमरून के स्ट्राइकर सैमुअल एटो को मिलते हैं, जो रूस के क्लब में शामिल हुए हैं. जबकि स्वीडन के जलाटान इब्राहिमोविच को भी फ्रांस का सेंट जर्मां क्लब साल में डेढ़ करोड़ यूरो दे रहा है.
रोनाल्डो जुलाई 2009 में मैड्रिड के क्लब में शामिल हुए हैं और अभी उनके करार का तीन साल बाकी है. रोनाल्डो का गम आर्थिक संकट से जूझ रहे स्पेन के लोगों को बहुत परेशान कर रहा है. भले ही बार्सिलोना के पास मेसी हो लेकिन मैड्रिड के पास भी रोनाल्डो के रूप में कोई कमतर खिलाड़ी नहीं. भले ही एक चौथाई लोग बेरोजगारी से जूझ रहे हों लेकिन रोनाल्डो का गम भी कोई कम दुख देने वाली बात नहीं.
27 साल के रोनाल्डो ने पिछले रविवार को एक ही मैच में दो गोल किए लेकिन इसके बाद भी कोई खुशी नहीं मनाई. जब उनसे इसकी वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा, "यह खेल से जुड़ा है और मेरे क्लब को इस बारे में पता है." जब उनसे यह पूछा गया कि कहीं वह इनेस्टा को सर्वोत्तम यूरोपीय खिलाड़ी घोषित किए जाने से तो दुखी नहीं, रोनाल्डो ने कहा कि ऐसा भी नहीं है.
रोनाल्डो को पसंद करने वालों की कमी नहीं. चर्चा चल रही है कि अगर पैसा नहीं तो प्यार होगा. आखिर दुखी होने की और क्या वजह हो सकती है. लेकिन रोनाल्डो इस मुद्दे को भी खारिज कर चुके हैं क्योंकि उनका कहना है कि मामला उनके पेशे से जुड़ा है.
फुटबॉल के टिप्पणीकारों का कहना है कि रोनाल्डो एक चमत्कारी खिलाड़ी हैं. लेकिन रियाल उन्हें उस नजर से नहीं देखता, जैसे बार्सिलोना मेसी को देखता है. स्पेनी मीडिया का कहना है कि रोनाल्डो खुद को "महान" फुटबॉलर वाली श्रेणी में देखना चाहते हैं.
एजेए/एमजे (एएफपी, डीपीए, एपी)