अब अन्ना हजारे के निशाने पर नरेंद्र मोदी
२६ मई २०११सुशासन के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और लोकपाल बिल ड्राफ्टिंग समिति के सदस्य अन्ना हजारे यू-टर्न लेते हुए प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार से निराश हैं. मोदी की सराहना कर आलोचना के शिकार हुए हजारे ने कहा कि गुजरात में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है और दूसरे राज्यों की तरह महात्मा गांधी का राज्य भी इससे नहीं बचा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र सरकार को हिलाने वाले अन्ना हजारे ने कहा कि इस राज्य में शराबबंदी है लेकिन यहां दूध की तुलना में शराब आसानी से उपलब्ध है.
गुजरात में दूध से ज्यादा शराब
अन्ना ने कहा, " यहां आने के बाद मैंने महसूस किया कि भ्रष्टाचार के काफी मामले हैं. गांधीजी के राज्य में काफी भ्रष्टाचार है." हजारे ने मोदी से गुजरात में लोकायुक्त नियुक्त करने का अनुरोध किया. उन्होंने यह टिप्पणी यहां गुजरात विद्यापीठ में विभिन्न सामाजिक समूहों द्वारा आयोजित जन सुनवाई में की. मोदी पर हमला बोलते हुए अन्ना ने कहा, "गांधी जी के राज्य में इतनी शराब, गुजरात के पास दूध से ज्यादा शराब है."
अन्ना कर चुके हैं मोदी की तारीफ
इससे पहले अन्ना हजारे से नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा था कि दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इनसे सीख लेनी चाहिए. हजारे की मोदी की तारीफ किए जाने की तीखी आलोचना हुई थी. सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर सहित उनके सहयोगियों ने भी उनकी आलोचना की थी. प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए स्वामी अग्निवेश ने कहा कि जन सुनवाई से विकास संबंधी गुजरात सरकार के दावों की कलई खुल गई है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ आमिर अंसारी
संपादनः वी कुमार