अब अखबार बेचेगा एप्पल
१६ फ़रवरी २०११अखबारों और पत्रिकाओं को लंबे समय से कमाई के जिस नए रास्ते की तलाश थी वो उन्हें मिल गई है. एप्पल स्टोर पर अब म्यूजिक और विडियो बेचने वाली कंपनियों रैप्सोडी औऱ नेटफ्लिक्स की सदस्यता भी मौजूद रहेगी. आईफोन, आईपॉड टच और आईपैड इस्तेमाल करने वाले लोग इन्हें अखबार और पत्रिकाओं की तरह ही खरीद कर इसका मजा ले सकेंगे. एप्पल के उपकरण इस्तेमाल करने वालों को पहले अखबारों और पत्रिकाओं का हर अंक अलग अलग खरीदना पड़ता था.
प्रकाशक तय करेंगे सदस्यता सीमा
एप्पल ने बताया कि अखबारों के प्रकाशक अपनी तरफ से सदस्यता की समय सीमा और कीमत तय करेंगे. ये साप्ताहिक, मासिक, द्विमासिक, तिमाही, छमाही और सालाना श्रेणी में बंटा होगा. ग्राहकों से उनके आईट्यून अकाउंट के जरिए पैसा ले लिया जाएगा. कमाई के नए रास्ते खोज रहे अखबार और पत्रिकाएं डिजिटल कंटेंट के लिए कीमत वसूल करना चाहते हैं और खासतौर से मोबाइल उपकरणों पर उनकी नजर काफी दिनों से टिकी हुई थी. हालांकि एप्पल की शर्तें सारी कंपनियों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हों ऐसा भी नहीं है.
एप्पल अपनी इस सेवा के लिए कंपनियों से कमाई का 30 फीसदी हिस्सा वसूल करेगा. जबकि प्रकाशन कंपनियों को सीधे उनकी वेबसाइट के जरिए आने वाले लोगों से होने वाली कमाई में किसी को हिस्सेदार नहीं बनाना होगा. एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव जॉब्स ने बयान जारी कर कहा, " हमारा सिद्धांत सरल है, जब एप्पल कोई नया ग्राहक बनाता है तो उसे 30 फीसदी की हिस्सेदारी मिलती है लेकिन जब प्रकाशक कंपनी किसी पुराने या नए ग्राहक को एप्पल तक लाएगी तो सारी कमाई उसकी होगी. एप्पल को उसमें से कुछ नहीं मिलेगा. जरूरत सिर्फ इस बात की है कि अगर प्रकाशक कंपनी एप्पल से बाहर कोई ऑफर लाती है तो एप्पल के लिए भी उसे वही ऑफर देना होगा जिससे कि ग्राहक एप्पल में एक क्लिक के जरिए सदस्यता हासिल कर सके."
शुरू होगा मर्डोक का डिजीटल अखबार
एप्पल के साथ करार करने के बाद कंपनियां एप्पल स्टोर के अलावा किसी और वेबसाइट के जरिये ग्राहकों को कंटेंट या सदस्यता नहीं बेच पाएंगी. पिछले महीने से स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर चल रहे जॉब्स ने अपने बयान में कहा है, "इस नई सेवा के जरिए अखबारों और पत्रिकाओँ को अपने डिजिटल कंटेंट को आईपैड, आईपैड टच और आईफोन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी."
एप्पल की इस सदस्यता सेवा की शुरूआत द डेली से हो रही है. ये एक डिजिटल अखबार है जो आईपैड के लिए इसी महीने रूपर्ट मर्डोक की कंपनी न्यूज कॉर्प ने शुरू की है. अखबारों और पत्रिकाओं के विज्ञापन से होने वाली कमाई में कमी आई है इसलिए मर्डोक और दूसरे अखबार तथा मैगजीन प्रकाशक आईपैड और इंटरनेट के जरिए कमाई के नए रास्ते तलाशने में जुटे हैं. अमेरिका के ज्यादातर अखबारों और पत्रिकाओं ने पहले ही आईपैड के लिए मुफ्त या पैसे देकर खरीदी जाने वाली सदस्यता शुरू कर रखी है. न्यूयॉर्क टाइम्स तो जल्दी ही अपनी वेबसाइट पर आने वालों से भी पैसा वसूलने की तैयारी में है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः महेश झा