1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिअफ्रीका

अफ्रीकी संघ के 20 साल में हासिल हुआ और क्या बाकी रहा

केट हेयरसाइन | बेनिता फॉन आइसेन
१५ जुलाई २०२२

9 जुलाई 2002 को बड़ी उम्मीदों के साथ अफ्रीकी संघ की शुरुआत की गई थी. इन बीस सालों में अफ्रीकी संघ ने अफ्रीका की क्षमता को पहचानने और उसकी समृद्धि को सुरक्षित करने के लिए काफी कुछ किया है लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है.

https://p.dw.com/p/4ECme
अफ्रीकी संघ के चेयरमैन सदस्यों को संबोधित करते हुए
अफ्रीकी संघ के चेयरमैन सदस्यों को संबोधित करते हुएतस्वीर: Eduardo Soteras/Getty Images/AFP

बीते हफ्ते अफ्रीकी संघ ने अपनी 20वीं वर्षगांठ मनाई है. आधिकारिक तौर पर अपनी स्थापना के दो दशक बाद संगठन ने काफी कुछ हासिल किया है, खासतौर पर वैश्विक मंच पर अफ्रीका की आवाज उठाने और व्यापारिक बाधाओं को तोड़ने के संदर्भ में.

हालांकि आलोचकों का कहना है कि अफ्रीकी संघ को उन संघर्षों और सरकारों के गैर लोकतांत्रिक परिवर्तनों से बेहतर ढंग से निपटने की जरूरत है जो कि इस महाद्वीप की समृद्धि में बाधक बने हुए हैं. इसके अलावा जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एकीकृत होकर आवाज उठाने की जरूरत है.

अफ्रीका की साझा आवाज

साल 2002 में जब ऑर्गेनाइजेशन ऑफ अफ्रीकन यूनिटी की जगह पर अफ्रीकी संघ का गठन हुआ था तो उसके संस्थापकों ने राजनीतिक सहयोग के लिए अधिक व्यावहारिक और यथार्थवादी रुख अपनाने का वादा किया था. अफ्रीकी संघ के पहले अध्यक्ष थाबो म्बेकी ने दक्षिण अफ्रीका के डरबन में उद्घाटन सत्र में कहा था, "अब समय आ गया है कि अफ्रीका को वैश्विक मामलों में अपनी सही जगह लेनी चाहिए.”

कोविड के खिलाफ साझी कार्रवाइयों के लिए अफ्रीकी संघ की तारीफ हुई है
कोविड के खिलाफ साझी कार्रवाइयों के लिए अफ्रीकी संघ की तारीफ हुई हैतस्वीर: Tafadzwa Ufumeli/Getty Images

विशेषज्ञों का मानना है कि इस उद्देश्य को पाने में एयू काफी हद तक सफल रहा है. संघ के 55 सदस्य देशों ने वैश्विक मुद्दों पर एक साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जिससे अफ्रीका को अंतरराष्ट्रीय समुदाय में एक अहम स्थान हासिल हुआ है.

यह भी पढ़ेंः अफ्रीका को चीन और पश्चिमी देशों के हाथ में नहीं छोड़ेगा रूस

डीडब्ल्यू से बातचीत में कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ओंटारियो में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विशेषज्ञ थॉमस क्वॉस्की टीकू कहते हैं, "अफ्रीकी संघ ने अफ्रीकी देशों को दुनिया भर में निर्णय-प्रक्रिया में अधिक सक्रिय और मुखर बनाने में मदद की है.”

बेल्जियम और लक्जमबर्ग में घाना की राजदूत हैरियत सेना सिया-बोएतेंग भी कुछ ऐसे ही विचार रखती हैं. दक्षिण अफ्रीका स्थित एक थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर सिक्योरिटी स्टडीज में अफ्रीकी संघ के बारे में आयोजित एक वेबिनार में उन्होंने कहा, "वैश्विक स्तर पर अफ्रीकी देश कई मामलों में यूरोपीय देशों की तरह काम कर रहे हैं. मसलन, मसौदा तैयार करने, बातचीत करने और अपने हितों की रक्षा के संदर्भ में एकजुट होकर बात करने में. जब अफ्रीका एक होकर कोई बात कहता है तो पूरी दुनिया उसे सुनती है और उसका संज्ञान लेती है.”  

हाल ही में अफ्रीकी संघ को कोविड संक्रमण से निपटने, वैक्सीन उपलब्ध कराने और कोविड-19 कर्ज राहत के मामलों में काफी प्रशंसा मिली थी.

अफ्रीका के मुक्त व्यापार समझौते ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र बना दिया है
अफ्रीका के मुक्त व्यापार समझौते ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र बना दिया हैतस्वीर: Benson Ibeabuchi/AFP/Getty Images

एकता में कमी

जहां एक ओर अफ्रीकी संघ की उपलब्धियों की चर्चा होती है वहीं दूसरी कई विश्लेषकों का यह भी कहना है कि जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर अफ्रीकी संघ सदस्य देशों के बीच सहमति बनाने में विफल रहा है जिसकी वजह से अफ्रीका में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ी है. 

अफ्रीकी संघ के देश इस क्षेत्र में रूस के बढ़ते प्रभाव के बारे में भी एकमत नहीं हो सके और ना ही यूक्रेन पर आक्रमण के बारे में. सिया बोएतेंग कहती हैं, "हमें खुद को स्वार्थी होने से रोकने की जरूरत है. अफ्रीका को दुनिया में अपनी जगह ढूंढ़ने की जरूरत है और अपने हितों को बाहरी दुनिया में पेश करने की जरूरत है.” 

व्यापार के लिए खोलना

यदि यूरोपीय संघ से तुलना की जाए तो अफ्रीकी संघ कुछ हद तक उसी पर आधारित है. यूरोपीय संघ की तरह अफ्रीकी संघ के भी मुख्य स्तंभों में से एक आर्थिक एकीकरण है.

अफ्रीकन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी एएफसीएफटीए की शुरुआत 1 जनवरी 2021 से हुई थी और इस समझौते ने अफ्रीकी संघ को आर्थिक एकीकरण की दिशा में नई राह दिखाई और नई गतिशीलता दी. 

सोमालिया में ये इथियोपियाई सैनिक अफ्रीकी शांति सेना का हिस्सा हैं
सोमालिया में ये इथियोपियाई सैनिक अफ्रीकी शांति सेना का हिस्सा हैंतस्वीर: Luis Tato/AFP/Getty Images

एएफसीएफटीए का उद्देश्य है कि अफ्रीका महाद्वीप में सेवाओं और वस्तुओं का एक बाजार बने और अफ्रीकी देशों के बीच व्यापार को बढ़ाकर 35 बिलियन डॉलर तक ले जाया जाए. इसके अलावा बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करना भी प्रमुख उद्देश्य है क्योंकि अफ्रीका एक बड़ा बाजार है. अफ्रीकी संघ समझौते पर बातचीत और उस पर अमल में सहयोग कर रहा है.

जर्मनी की एजेंसी फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन, जीआईजेड के मुताबिक, "एएफसीएफटीए ने बहुत ही कम समय में बड़ी कूटनीतिक और राजनीतिक सफलता हासिल की है, साथ ही महत्वाकांक्षी उदारीकरण लक्ष्यों को तय करने और 55 देशों के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.”

गैर-उदासीनता

अफ्रीकी संघ ने पिछले दो दशक में संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से सदस्य देशों के बीच शांति और सुरक्षा के मामलों को भी सुदृढ़ किया है. 

अफ्रीकी संघ की स्थापना से पहले और स्थापना के शुरुआती वर्षों में इस इलाके में सुरक्षा मामलों और शांति स्थापना की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र पर ही थी. 

ऐसा इसलिए है क्योंकि अफ्रीकी संघ के पूर्ववर्ती ओएयू के पास सदस्य देशों के आपसी संघर्षों को हल करने में कानूनी साधनों की कमी थी.

अफ्रीकी संघ ने इस मामले में अलग दृष्टिकोण अपनाया. गैर-उदासीनता के सिद्धांत को अपनाते हुए इसे युद्ध अपराध, नरसंहार और मानवाधिकार हनन जैसे मामलों में सदस्य देशों के बीच हस्तक्षेप का जनादेश मिला हुआ है.

माली के कार्यकारी राष्ट्रपति का कहना है कि वहां नागरिक सत्ता 2024 के मार्च में आएगी
माली के कार्यकारी राष्ट्रपति का कहना है कि वहां नागरिक सत्ता 2024 के मार्च में आएगीतस्वीर: FLORENT VERGNES/AFP

अफ्रीकी संघ ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक महत्वपूर्ण शांति अभियानों का विकास किया है, संयुक्त राष्ट्र संघ की सेनाओं के साथ मिलकर माली और कांगो गणराज्य जैसे देशों में काम किया है और बुरुंडी, सूडान और सोमालिया जैसे देशों में अपनी सेना भेजकर शांति स्थापना के प्रयास कर रहा है.

हालांकि संगठन के मुख्य राजनीतिक धड़ों के बीच समन्यव का अभी भी अभाव है. साल 2019 में एक अध्ययन में सामने आया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अफ्रीकी संघ शांति और सुरक्षा परिषद बड़े संकट के दौरान एक दूसरे के साथ सहयोग करने में असहज रहे हैं. 

लोकतंत्र को बढ़ावा देना

टीकू कहते हैं कि अफ्रीकी संघ का अफ्रीका महाद्वीप के भीतर एक सकारात्मक प्रभाव रहा है. संघ ऐसा इसलिए कर सका क्योंकि उसने क्षेत्र में लोकतंत्र की उदारवादी नीतियों को बढ़ावा दिया जिनमें निष्पक्ष चुनाव, पारदर्शिता और तख्तापलट विरोधी मापदंडों का पालन करना शामिल हैं. वो कहते हैं, "एयू के गठन से पहले यहां लोकतंत्र शब्द अत्यंत विवादास्पद था और अफ्रीका के अभिजात्य लोग इसे उपनिवेशवाद और औपनिवेशिक विरासत से जोड़कर देखते थे.”

टीकू का यह भी कहना है कि अफ्रीकी संघ यहां के लोगों को यह बताने में भी कामयाब रहा कि तख्ता पलट सत्ता हथियाने का एक गैरकानूनी जरिया है. हाल ही में अफ्रीकी संग ने माली, बुर्कीना फासो, गिनी और सूडान के सैन्य विद्रोह के कारण संघ की सदस्यता से निलंबित कर दिया है.

हालांकि इन देशों में तख्तापलट के जरिए सत्ता हथियाने वाले लोगों ने लोकतांत्रिक सरकार की वापसी संबंधी अफ्रीकी संघ की अपील को नजरअंदाज कर दिया है.

तख्ता पलट पर नरमी

सदस्य देशों के नेता जब अपने कार्यकाल को बढ़ाते हैं और इसके लिए संविधान में संशोधन तक कर देते हैं तो अफ्रीकी संघ एक अलग तरह का रुख अपनाता है. लंदन स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में अफ्रीका प्रोग्राम का नेतृत्व करने वाले एलेक्स वाइन्स कहते हैं कि ऐसे मामलों में अफ्रीकी संघ काफी नरम रवैया अपनाता रहा है.  

उदाहरण के लिए, अफ्रीकी संघ गिनी के राष्ट्रपति अल्फा कोंडे के खिलाफ तब कोई कार्रवाई नहीं कर सका जब उन्होंने साल 2020 में खुद को तीसरी बार राष्ट्रपति बनाने के लिए संविधान में संशोधन करा दिया. एक साल से भी कम समय में कोंडे गिनी के लोगों के समर्थन से हुए एक तख्तापलट के जरिए हटा दिए गए.

इस मामलों में चुप्पी साधने को लेकर अफ्रीकी संघ की काफी आलोचना हुई थी. 

फॉरेन पॉलिसी पत्रिका में छपे एक लेख में एडम के एबेबे ने ‘चेंजेज' शब्द में बदलाव की निंदा करने में विफल रहने के लिए अफ्रीकी संघ की काफी निंदा की है. एबेबे स्वीडन स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस के साथ जुड़े हैं.

वो लिखते हैं, "इस दोहरे मापदंड, पाखंड और असंगति ने दिखा दिया है कि अफ्रीकी संघ महज एक ‘क्लब ऑफ इनकंबेंट्स' है जो सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखना चाहते हैं. आम लोगों द्वारा समर्थित तख्तापलट को अफ्रीकी संघ अस्वीकार करने की नैतिक जिम्मेदारी नहीं निभा सका.”