1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अफगानिस्तान में धमाका, 28 मरे

२१ फ़रवरी २०११

अफगानिस्तान में एक सरकारी इमारत पर आत्मघाती बम धमाका हुआ जिसमें कम से कम 28 लोग मारे गए हैं. धमाका सोमवार को कुंदूज प्रांत के इमाम साहिब जिले में हुआ. तीन दिन में तीसरा हमला हुआ.

https://p.dw.com/p/10L4b
तस्वीर: AP

अधिकारिक जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इमारत से करीब 28 शव निकाले हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है. धमाका उस वक्त हुआ जब इमाम साहिब जिला मुख्यालय में लोग नए परिचय पत्र के लेने के लिए लाइन में खड़े थे. आत्मघाती हमले में 36 लोग घायल हुए हैं. जिले के गवर्नर मोहम्मद अय्यूब हक्यार का दावा है कि आत्मघाती हमलावर का निशाना वही थे. उन्होंने कहा, "हमलावर का लक्ष्य मैं था."

पिछले तीन दिन में यह तीसरा बम धमाका है. रविवार को जलालाबाद में काबुल बैंक की शाखा में धमाका हुआ. इसमें 42 लोग मारे गए जिनमें अधिकतर अफगानिस्तान सेना के जवान थे. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जेमेराई बशरी ने जानकारी दी कि सोमवार को हुए हमले में मारे गए अधिकतर आम नागरिक ही थे. उन्होंने इस हमले को एक विपत्ति बताया.

अफगानिस्तान में कुंदूज तालिबान के खिलाफ लड़ाई का केंद्र बन गया है. इसी कारण पिछले दिनों में यहां आत्मघाती हमलों की संख्या भी बढ़ी है. डेढ़ लाख अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की उपस्थिति के बावजूद अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलों की संख्या बढ़ी है और मारे जाने वाले सैनिकों और नागरिकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें