1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अपहरणकर्ताओं ने मिस्री विमान के यात्रियों को छोड़ा

२९ मार्च २०१६

सुरक्षा की सारी बहस के बावजूद मिस्र के एक यात्री विमान का अपहरण हुआ. जहाज को साइप्रस में लरनाका हवाई अड्डे पर उतारा गया है. अपहरणकर्ताओं ने यात्रियों को छोड़ दिया है लेकिन कर्मी दल और चार विदेशी यात्री अभी भी बंधक हैं.

https://p.dw.com/p/1IL9P
Entführtes Flugzeug von der Fluggesellschaft EgyptAir landet auf Zypern
तस्वीर: Reuters/Y. Kourtoglou

मिस्र की विमान सेवा इजिप्टएयर के एक विमान का अपहरण कर लिया गया जब वह घरेलू उड़ान पर था. अपहरण की पृष्ठभूमि का अभी तक पता नहीं चला है. विमान को साइप्रस के लरनाका हवाई अड्डे पर उतारा गया है. काहिरा में नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने बताया है अपहरणकर्ता ने विस्फोटकों का बेल्ट होने की धमकी दी थी. विमान पर सवार यात्रियों के बारे अलग अलग सूचनाएं हैं. सरकारी समाचार एजेंसी सीएनए ने 55 यात्रियों और 7 कर्मी दल के विमान पर होने की बात कही है.

मिस्री समाचार एजेंसियों के अनुसार अपहरणकर्ता मिस्री नागरिक है. इजिप्टएयर ने एक बयान में कहा है कि चार विदेशियों और कर्मीदल के अलावा बाकी यात्रियों को छोड़ दिया गया है. साइप्रस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अधिकारियों को एक अपहरणकर्ता के होने का अनुमान है. इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उसके पास विस्फोटकों वाली बेल्ट है.

इजिप्टएयर का एयरबस विमान मंगलवार सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर अलेक्जांड्रिया से काहिरा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन अपहरण के बाद उसे लरनाका में उतारा गया. विमान को पूर्वी हिस्से में हवाई पट्टी के अंत में रखा गया है. लकनाका हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और सुरक्षाबलों को विमान के अगले गेट पर पहुंचाया गया है.

एमजे/आईबी (रॉयटर्स, डीपीए)