1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रसेल्स में हवाई अड्डे और मेट्रो में धमाके

२२ मार्च २०१६

ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर हुए धमाकों में कम से कम 23 व्यक्तियों की मौत हो गई है. हवाई अड्डे के अलावा मेट्रो स्टेशन में भी धमाका हुआ. हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशनों को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है.

https://p.dw.com/p/1IHKY
Belgien Brüssel Flughafen Zaventem Außenansicht Gebäude Flugfeld
तस्वीर: Reuters/E. Vidal

ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर हुए धमाकों में कम से कम तेइस व्यक्तियों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं. टीवी चैनल आरटीबीएफ ने अस्पतालों के हवाले से बताया है कि धमाकों में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और 30 घायल हो गए हैं. वीआरटी चैनल के अनुसार मेलबीक मेट्रो धमाके में ही दस लोग मारे गए हैं. धमाकों के बाद सावेंटेम हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और वहां जा रहे जहाजों को दूसरी जगह भेजा जा रहा है.

समाचार एजेंसी बेल्गा ने प्रांतीय गवर्नर लोडेविक डे विट्टे के हवाले से बताया है कि हवाई अड्डे पर हुए धमाकों के बाद क्षेत्रीय आपदा योजना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. संबंधित अधिकारी अब राष्ट्रीय संकट प्रबंधन केंद्र के साथ मिलकर कार्रवाईयों का निर्देशन कर रहे हैं. ब्रसेल्स एयरपोर्ट ने लोगों से एयरपोर्ट नहीं आने और एयरपोर्ट के इलाके से बचने को कहा है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार हवाई अ्डडे के डिपार्चर हॉल में दो धमाके हुए. एजेंसी रिपोर्टों के अनुसार कई लोगों के मरने की खबर है.

बेल्जियन समाचार एजेंसी बेल्गा के अनुसार धमाके से पहले गोलीबारी सुनी गई और कुछ लोग अरबी बोल रहे थे. एक धमाका अमेरिकन एयरलाइंस के काउंटर के पास हुआ.

ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर हुए धमाकों के बाद यूरोपीय संघ के मुख्यालय के निकट एक मेट्रो स्टेशन पर भी धमाका हुआ है. यह धमाका मेलबीक स्टेशन में हुआ जो यूरोपीय आयोग की इमारत के करीब है. ब्रसेल्स की सिटी ट्रांसपोर्ट एजेंसी स्टीब ने कहा है कि सुरक्षा कारणों से सभी मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.