1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई में सेल्फी फ्री जोन

२५ फ़रवरी २०१६

सार्वजनिक जगहों पर स्मोकिंग फ्री जोन के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन सेल्फी फ्री जोन? सेल्फी लेने के कारण युवाओं की जान जाने के मामलों में वृद्धि को देखते हुए मुंबई ने शहर में सेल्फी फ्री जोन बनाने का फैसला किया है.

https://p.dw.com/p/1I1bD
Selfie Frau
तस्वीर: Colourbox

सेल्फी लेने का चलन दुनिया भर में फैला हुआ है. दूर तक का नजारा दिखे, इसके लिए अब लोग सेल्फी स्टिक का भी इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसे में खतरनाक जगहों पर खड़े हो कर सेल्फी लेने का चलन भी देखने को मिला है, खास कर युवाओं में. इस कारण कई जगह लोगों की जान भी गयी है. अमेरिका स्थित डाटा कंपनी प्राइसोनॉमिक्स के अनुसार 2014 से अब तक दुनिया भर में सेल्फी के कारण 49 लोगों की जान गयी. इनमें से 19 मौतें भारत में हुईं. यानि दुनिया भर में सेल्फी के कारण सबसे ज्यादा जानें भारत में गईं. हाल के दिनों में भारत में हुई सेल्फी से जुड़ी घटनाएं कुछ इस प्रकार हैं.

फरवरी में नासिक में 18 साल का एक कॉलेज स्टूडेंट अपनी क्लास के साथ पिकनिक मना रहा था. एक बांध के ऊपर चढ़ कर उसने जब सेल्फी लेनी चाही, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में जा गिरा. इस हादसे में इस छात्र के साथ साथ उसे बचाने उतरे उसके एक दोस्त की भी जान गयी. इससे पहले जनवरी में एक 18 साल की लड़की ने मुंबई के बैंडस्टैंड किले के सामने सेल्फी लेने की कोशिश की. सैलानियों में यह जगह काफी लोकप्रिय है. सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर फिसला और वह समुद्र में जा गिरी. इस लड़की की भी सेल्फी के कारण जान गयी.

तमिलनाडु के एक मामले में चट्टान पर खड़े हो कर सेल्फी ले रहे युवाओं के एक ग्रुप के साथ तब हादसा हुआ जब चट्टान में दरार आ गयी और वे गिर पड़े. एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोटें आईं. इससे पहले जनवरी 2014 में 20 से 22 की उम्र के बीच तीन छात्रों की तब जान गयी जब वे तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रेन के सामने सेल्फी ले रहे थे. ये तीनों ताज महल देखने जा रहे थे. इसी तरह सितंबर 2015 में एक जापानी सैलानी की ताज महल में सेल्फी लेने के दौरान जान गयी.

इस तरह के मामलों को ध्यान में रखते हुए मुंबई ने ऐसे 16 इलाके निर्धारित किए हैं जहां सेल्फी लेने की अनुमति नहीं होगी. मुंबई पुलिस का कहना है कि समुद्र के पास जिन इलाकों में बाड़ नहीं लगी है, वहां सेल्फी लेने पर तो मनाही होगी ही, इसके अलावा वहां खड़े होने पर भी 1200 रुपये का जुर्माना देना होगा. साथ ही मुंबई पुलिस एक जागरूकता अभियान भी चलाना चाहती है, जिससे युवाओं को सेल्फी के खतरे से अवगत कराया जा सके.

आईबी/ओएसजे (एपी)