1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ना बेटी, ना बहन और ना मिलेगी बीवी!

ऋतिका पाण्डेय१२ सितम्बर २०१५

हर रक्षाबंधन जिन भाईयों की कलाई पर राखी बांधने वाली कोई बहन नहीं होती, या फिर हरियाणा और राजस्थान के वे पुरुष जो शादी के लिए लड़कियों की तलाश में हर उपाय करके थक गए हैं, उनको बता दूं कि वाकई लड़कियों का अकाल पड़ रहा है.

https://p.dw.com/p/1GV9f
तस्वीर: AP

देश में किसान कहीं सूखे तो कहीं कर्ज से परेशान होकर अपनी जान ले रहे हैं. दूसरी ओर ऐसे परिवार हैं जो कभी दहेज के खर्च से डर कर तो कभी बोझ मानकर अपनी ही होने वाली बेटियों की जान ले रहे हैं. जब हम अपने इंसानी अधिकारों की सीमा लांघ कर कोई भी जान लेने की जुर्रत करते हैं, तो वह पूरी मानवता को विनाश की ओर ले जाने वाला रास्ता है.

भारत में अजन्मे बच्चे की लिंग जांच करवा कर मादा भ्रूण को गर्भ में ही मार देने की घटनाएं अब भी आम हैं. इन्फैंट मॉर्टेलिटी यानि नवजातों की मृत्यु दर भी लड़कियों के लिए कहीं ज्यादा है. अगर लड़कियां जीवित रह गईं तो भी संख्या में इतनी कम हैं कि समाज का संतुलन बिगड़ रहा है. इसका एक और दुष्प्रभाव महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराधों के रूप में सबके सामने है.

Deutsche Welle DW Ritika Rai
ऋतिका पाण्डेय, डॉयचे वेलेतस्वीर: DW/P. Henriksen

ऐसा भी नहीं कि लड़कियों की ये कमी केवल भारत में ही है. यूरोप के विकसित माने जाने वाले पश्चिमी देशों में भी मादा भ्रूण हत्या के मामले बढ़ रहे हैं. विज्ञान कहता है कि 100 लड़कियों पर 105 लड़कों का होना सामान्य जैविक लिंग अनुपात है. जनसंख्या पर अनुसंधान करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनएफपीए के आंकड़े दिखाते हैं कि 90 के दशक से दुनिया के कई इलाकों में मादा के मुकाबले नर शिशुओं के जन्म में करीब 25 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. जाहिर है कि यह आदर्श अनुपात से काफी दूर है.

कभी समाज के रूढ़िवादी रवैये, तो कभी गरीबी के कारण कन्या भ्रूण की बलि चढ़ जाती है. संतान के रूप में तो सबको लड़का ही चाहिए. शहरी, संपन्न और आधुनिक परिवारों तक में लड़के की चाहत में लोग कन्या भ्रूण को गर्भ में ही मारने से नहीं चूकते. बल्कि लिंग जांच वाले टेस्ट का खर्च उठाना भी ज्यादातर आर्थिक रूप से समर्थ लोगों की ही पहुंच में होता है.

मादा भ्रूण हत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुनिया में कहीं लिंग निर्धारण टेस्ट कराने पर तो कहीं गर्भपात कराने की मनाही है. तमाम कानूनों और नियमों के बावजूद अब तक यह बात सामाजिक चेतना में घर नहीं कर पाई है कि चुन चुन कर लड़की को मारने से एक दिन सब खत्म हो जाएगा.

माना कि कई लोग लड़के के माता पिता होने पर गर्व महसूस करते हैं, लेकिन लड़का भी बहन ना होने पर खुश या गौरवान्वित है, ये मानना मुश्किल है. मां के लाडले बेटे को जब एक अदद महिला साथी या पत्नी भी ना नसीब हो तब भी क्या कोई मां उस स्थिति पर खुशी या गर्व महसूस करेगी?

Symbolbild Vater und Tochter
तस्वीर: Fotolia/Ramona Heim

बीते सालों के गलत निर्णय ही आज हमें इस नौबत तक लाए हैं जब इस पीढ़ी के कई युवा शादी के लिए लड़की की तलाश में पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण एक कर दे रहे हैं. कई जगहों पर तो मानव तस्कर भारत के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से से लड़कियों को अगवा कर उत्तर भारत में बेच रहे हैं.

आज हम जिस हाल में पहुंच चुके हैं उसे इतनी जल्दी पलटा नहीं जा सकता. लेकिन अगर वे भाई जिनको रक्षाबंधन पर अपनी सूनी कलाई सालती है या फिर वे शादी योग्य लड़के जो दुल्हन की आस में हर सही-गलत राह टटोल रहे हैं, ठान लें कि वे इस विनाशकारी सिलसिले को किसी भी हाल में आगे नहीं बढ़ने देंगे, तो सबको बेटी के स्नेह, बहन का लगाव और पत्नी के प्रेम का स्वाद पता चलेगा.

Rakhi Indien
तस्वीर: UNI