1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील में 13 साल में दोगुने हुए मूलनिवासी लेकिन कैसे?

८ अगस्त २०२३

ब्राजील में मूलनिवासी अब अपनी पहचान नहीं छिपा रहे. बड़ी संख्या में लोगों के अपनी पहचान के साथ सामने आने से 2010 की जनगणना के मुकाबले देश में उनकी जनसंख्या करीब दोगुनी हो गई है.

https://p.dw.com/p/4UtQo
ब्राजील का एक मूलनिवासी पुरुष पारंपरिक पोशाक में
ब्राजील के बलेम में दो दिन की अमेजन समिट की शुरुआत हुईतस्वीर: Ueslei Marcelino
/REUTERS

ब्राजील में हुई नई जनगणना के मुताबिक अब वहां 17 लाख मूलनिवासी हैं. यह आंकड़ा 2010 में हुई जनगणना की तुलना में करीब दोगुना है. ब्राजील में मूलनिवासी मंत्री सोनिया गुजाजेरा ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ब्राजील के नेशनल स्टैटिस्टिक्स इंस्टीट्यूट की ओर से हाल ही में जारी किए गए जनसंख्या के आंकड़ों के आधार पर ब्राजील में मूलनिवासियों की जनसंख्या का नया आंकड़ा बताया, 16.93 लाख.

यह अब भी ब्राजील की कुल जनसंख्या का मात्र 0.8 फीसदी है. हालांकि अगर 2010 के जनसंख्या आंकड़ों से तुलना करें तो मूलनिवासियों की जनसंख्या में करीब 90 फीसदी का उछाल आया है.

पहचान नहीं छिपा रहे मूलनिवासी

इसकी वजह लोगों का अपनी मूलनिवासी पहचान को नहीं छिपाना है. सरकारी नीतियों के चलते लोगों में अपनी मूलनिवासी पहचान के प्रति डर कम हुआ है. हालांकि इसमें सर्वे की बेहतर तकनीकों का भी रोल रहा है. मूलनिवासी मामलों के मंत्री ने बताया कि सर्वे में इस बार उन गांवों तक भी पहुंच सुनिश्चित की गई, जिनमें पहले नहीं पहुंचा जा सकता था.

अमेजन वर्षावनों की कटाई में जुलाई में भारी कमी

इसी का नतीजा है कि मूलनिवासी इलाकों के अंदर मूलनिवासियों की जनसंख्या में भी 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब मूलनिवासी इलाकों में ही रहने वाले मूलनिवासियों की संख्या 6 लाख 22 हजार हो गई है.

30 हजार व्हेलों का घर

अमेजन जंगलों को बचाने की बड़ी मुहिम

जिन आठ देशों में अमेजन वर्षावन फैले हैं, उनके प्रतिनिधि एक साथ 14 सालों में पहली बार मंगलवार को मिल रहे हैं. इस बैठक में जंगलों की कटाई रोकने और सतत विकास के मोर्चे पर एक आम समझौता होने की आशा है. अमेजन कोऑपरेशन ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (एसीटीओ) के सदस्य देश 2030 तक जंगल कटाई को रोकने, अवैध सोना खुदाई बंद करने और पर्यावरणीय अपराधों की सीमापार निगरानी बढ़ाने पर राजी हो सकते हैं. इस समझौते को बलेम डेक्लेरेशन कहा जा रहा है.

ब्राजील में कुदरत और लोगों की कीमत पर पनपती पेपर इंडस्ट्री

बोलीविया, ब्राजील, कोलंबिया, गुयाना, पेरू और वेनेजुएला के राष्ट्रपति इसमें हिस्सा लेंगे. जबकि इक्वाडोर और सूरीनाम के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने पिछले साल अपने चुनाव अभियान में यह बैठक कराने का वादा किया था. उनके पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समय अमेजन जंगलों की कटाई बहुत बढ़ गई थी जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्राजील की खूब आलोचना हुई. दा सिल्वा ब्राजील को फिर से पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करने वाले देशों में अहम स्थान दिलाना चाहते हैं. 

बजट और सुरक्षा का वादा

ब्राजील के बलेम में दो दिन के अमेजन समिट से पहले इन आंकड़ों की जानकारी दी गई. मौके पर मौजूद ब्राजील के स्टैटिस्टिक्स इंस्टीट्यूट के अंतरिम प्रमुख सीमार अजेरएदु ने आंकड़ों की जानकारी देने के बाद कहा कि इसे ब्राजील को फिर से खोजने में मदद मिलेगी.

योजना और बजट मंत्री सिमोने तेबेत ने कहा कि बड़ी संख्या का मतलब है, मूलनिवासियों के स्वास्थ्य और शिक्षा में निवेश के लिए सरकारी संसाधनों का बड़ा हिस्सा निश्चित किया जा सकता है. मूलनिवासी मंत्री ने मूलनिवासियों की सुरक्षा पर खर्च बढ़ाने की बात भी कही. तेम्बे जाति के तीन लोगों को गोली मारे जाने की घटना के बाद यह बयान आया है. कई बार अमेजन जंगल में घुसपैठ करने वालों से मूलनिवासियों को खतरा होता है. गुजारेजा ने यह भी बताया कि सरकार मूलनिवासियों के 32 इलाकों से घुसपैठियों को निकालेगी.

एडी/एनआर (एपी, रॉयटर्स)