जर्मनी में अल्पमत में आ चुकी चांसलर ओलाफ शॉल्त्स की सरकार के सामने अस्तित्व बचाने का संकट है. फरवरी 2025 में कराए जा सकते हैं मध्यावधि चुनाव.
आधी आबादी के हक की बात करना बेहद जरूरी है. घर में, समाज में, ऑफिसों में या सड़कों पर महिलाएं बाकियों से कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें इसके लिए उन्हें अवसरों में बराबरी मिलनी ही चाहिए.